विश्व बैंक (World Bank)

विश्व बैंक की स्थापना 1944 में "ब्रैटन वुड्स कॉन्फ्रेंस" में हुई थी। इसका मुख्यालय वॉशिंगटन, डी॰ सी. , संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
विश्व बैंक मूल रूप से युद्ध से ध्वस्त यूरोप के पुनर्निर्माण के वित्त सहायता के लिए बनाया गया था। परन्तु बाद में तृतीय विश्व की विकास परियोजनाओं का प्रमुख वित्तदाता हो गया है। परन्तु विश्व बैंक की भूमिका निर्विरोध थी। "अल्प-विकसित देशों के आर्थिक विकास के उपाय" नाम के विशेषज्ञ दल की 1951 की रिपोर्ट ने वास्तव में, आर्थिक विकास के लिए विशेष संयुक्त राष्ट्र कोष (Special UN Fund for Economic Development; SUNFED) की स्थापना की सिफारिश की थी जो विकासशील देशों को अनुदान देगा। उत्तर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और विकल्प, अर्थात् ऐसे संस्थान का प्रस्ताव किया जो उत्तरी देशों से दी गई पूँजी के आधार पर सुलभ ऋण देगा, जो बाद में अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association IDA) के नाम से प्रचलित हुआ।


विश्व बैंक में अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (International Bank for Reconstruction and Development IBRD) और अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ दोनों सम्मिलित है। पहला बेट्न वुड्स सम्मेलन के बाद 1945 में स्थापित किया गया था और मुख्यतया मध्यम आय वर्ग के देशों और विश्वसनीय निम्न आय वर्ग के देशों को विकास सहायता और ऋण देता है। अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक अन्तर्राष्ट्रीय पूँजी बाजारों पर वित्त उठाता है। इसके कोष का केवल लगभग 5 प्रतिशत सदस्य देशों से आता है। अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ की स्थापना 1960 में की गई थी और इसका सम्बन्ध अधिकांशतः गरीबी अल्पीकरण से है यह सदस्य देशों (विशेषकर समृद्धिशाली देशों) से पर्याप्त अंशदान प्राप्त करता ऋण नहीं देता है जो वाणिज्यिक दरें देने में असमर्थ हैं। ऋण दस वर्ष की माफी अवधि के साथ 35 40 वर्षों में चुकता किया जा सकता है।


विश्व बैंक तृतीय विश्व विकास (Third World Development) के लिए सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय ऋणदाता और तकनीकी अभिकरण (multinational lending and technical agency) है। इसके अधिदेशों में बृहद् विकास परियोजनाओं के ऋणों का समेकन करना तथा उन देशों को संरचनात्मक समायोजन ऋण (structural adjustment loans) करना भी शामिल है जिन्हें भुगतान संतुलन (balance of payment) की समस्याएँ होती है। 1970 के दशक में जब मेकनमारा (MeNamara) इसके अध्यक्ष थे, विश्व बैंक के संसाधन वर्ष 1968 में 2.7 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष से वर्ष 1978 में 8.7 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष कई गुणा बढ़ा कोषों में भी वृद्धि के अलावा, गरीबी अल्पीकरण पर भी अधिक फोकस था।


विश्व बैंक समूह में अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम (International Finance Corporation, IFC), बहुपक्षीय निवेश गारंटी अभिकरण (Multilateral Investment Guarantee Agency: MIGA) और अन्तर्राष्ट्रीय निवेश विवाद समझौता केन्द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes, ICSID) शामिल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम तकनीकी सहायता द्वारा विकासशील विश्व में निजी क्षेत्र विकास को बढ़ावा देने के लिए 1956 में स्थापित किया गया था। बहुपक्षीय निवेश गारंटी अभिकरण (1988 में स्थापित) विकासशील देशों के लिए विदेशी निवेशकों को गारंटीदाता बनाने के लिए बनाया गया था। अन्तर्राष्ट्रीय निवेश विवाद समझौता केन्द्र का निवेशकों और उनके आतिथेय देश के बीच निवेश विवादों से निपटने के लिए 1966 में स्थापित किया गया था।


Source:-
Globalization_and_Environment_book_med-008_ignou

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.